दिल्ली. दिल्ली के समयपुर बादली में एक झपटमार ने अवैध संबंधों के शक में अपनी लिव-इन-पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पूरी रात लाश के पास ही बैठा रहा। अगले दिन आरोपी के पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने 24 वर्षीय अर्जुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला आरोपी के साथ ही लूट और झपटमारी की वारदात को अंजाम देती थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सलोनी अपने लिव-इन-पार्टनर अर्जुन के साथ बादली गांव में रहती थी। इन दोनों की मुलाकात करीब ढाई साल पहले हुई थी। इसके बाद दोनों एक साथ रहने लगे। बुधवार शाम करीब 4 बजे अर्जुन के 66 वर्षीय पिता दयाचंद ने पुलिस को सलोनी की हत्या की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को सलोनी की लाश कमरे में बिस्तर पर मिली।
About The Author






