विजय थलापति की फिल्म लियो के ट्रेलर ने गदर मचा दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो 165 मिनट में इसे 2 मिलियन लोगों ने देखा है। फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है और विजय के फैन्स इसे ब्लॉकबस्टर मान रहे हैं। बुक माई शो पर इंट्रेस्ट की बात करें तो ये सुपर से भी ऊपर हैं। लियो ने सालार, टाइगर 3 और डंकी सबको पीछे छोड़ दिया है। इन 4 फिल्मों के अलावा बुक माई शो पर एक और फिल्म देखने के लिए लोग काफी इंट्रेस्टेड हैं। इसका चर्चा काफी कम है लेकिन यह टाइगर और डंकी से आगे है।
पीछे रह गए शाहरुख खान
हिंदी फिल्मों के दर्शक अभी तक बुक माय शो पर टाइगर 3, सालार और डंकी के बीच तुलना कर रहे थे। अब एक साउथ फिल्म ने सबको पीछे छोड़ दिया है। यह फिल्म है लियो। थलापति विजय की फिल्म लियो को बुक माय शो पर 456.5K इंट्रेस्ट मिले हैं। दूसरा नंबर है सालार का। इसको देखने के लिए 367.5K लोग इंट्रेस्टेड हैं। टाइगर 3 और डंकी को पछाड़कर तीसरे नंबर पर जो फिल्म है उसका टाइटल है भगवंत केसरी। इस फिल्म को 119.5K लाइक्स मिले हैं। चौथे नंबर पर सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 है। इसमें 113.7K लोगों ने इंट्रेस्ट दिखाया है। शाहरुख खान की डंकी सबसे पीछे है, इसको 82.9K इंट्रेस्ट मिले हैं।
लियो में हैं संजय दत्त
बात करें लियो की तो बुक माय शो के मुताबिक, यह फिल्म तमिल, कन्नड़, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हो रही है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदी वर्जन नहीं रिलीज किया जाएगा। लियो में विजय, तृषा कृष्णनन और संजय दत्त भी हैं। बात करें भगवंत केसरी की तो यह फिल्म सिर्फ तेलुगू भाषा में रिलीज हो रही है। फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण, काजल अग्रवाल, अर्जुन रामपाल और श्रीलीला हैं।
About The Author






