पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। गोबरा नवापारा थाना प्रभारी श्री आशीष सिंह राजपूत से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी लोचन अग्रवाल नवापारा के बगदेही पारा में रहता है। जीवन यापन के लिए रोजी मजदूरी का काम करता है आगे उसने बताया कि बीते कल शाम करीबन 07.30 बजे वह मारूति किराना दुकान बगदेही पारा नवापारा के पास खडा था उसी समय प्रमोद यादव एवं उसके अन्य दोस्त आये और मेरे मामा के लडके पिंटू अग्रवाल के साथ पूर्व में हुये विवाद की बात को लेकर मुझसे झगडा विवाद करने लगे झगडा विवाद करने से मना करने पर मुझे प्रमोद यादव एवं अन्य के द्वारा मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा प्रमोद यादव अपने हाथ में पहने चुडा से मेरे सिर में मारपीट किया है। मारपीट करने से मेरे सिर में चोंट आकर खुन निकला है। घटना को ओम साहू व बीर सिंग साहू तथा आस पास के लोग देखे सुने है। रिपोर्ट करता हूं प्रार्थी की रिपोर्ट पर गोबरा नवापारा पुलिस ने आरोपी प्रमोद यादव एवं उनके अन्य साथियों के विरुद्ध गाली गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के तहत आईपीसी भारतीय दंड विधा की धारा 294,323,34, 506 पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
About The Author






