रायपुर :- राजधानी के सख्तींगर इलाके में एक नशेडी युवक की छत से गिरने की वजह से मौत हो गई। मामलें में पुलिस ने बताया कि युवक नशे का आदि था. नशे में अपने परिजनों से मारपीट करता है। मृतक का नाम चंद्रमणि नाग जिसका छोटा भाई धुमाल में काम करता है जिसने अपने भाई द्वारा किए गए विवाद पर बात करने की कोशिश की लेकिन उससे पहले ही चंद्रमणि नाग अपने घर की छत के सीढ़ियों गिरा और आज सुबह डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि यह घटना कल रात 9 बजे की है. पड़ोसियों ने बताया कि युवक के मुँह और कान से खून निकला रहा था। इस वजह से मौत को संदिग्ध बता रहे है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा।
About The Author






