सोशल मीडिया पर दो विपरित स्वाभाव वाले जानवरों के बीच दोस्ती का उदाहरण पेश करने वाले कई मनमोहक वीडियो अक्सर देखने को मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में बिल्ली मौसी और पक्षी के बीच गजब की दोस्ती वाला वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें एक पक्षी बार-बार बिल्ली को किस करता है और बदले में बिल्ली भी उसे किस करती है और उसे पुचकारती है. बिल्ली और पक्षी की दोस्ती के इस मनमोहक वीडियो को @ShouldHaveCat नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
देखें वीडियो :-
— Why you should have a cat (@ShouldHaveCat) September 27, 2023
About The Author






