भारत की ईशा सिंह ने बुधवार, 27 सितंबर को हांगझू में एशियाई खेल 2023 में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता है. ईशा सिंह को रजत पदक उनके, मनु भाकर और रिदम सांगवान की भारतीय महिला टीम द्वारा बुधवार को हांग्जो में शूटिंग रेंज में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के कुछ घंटों बाद मिला. बता दें की बुधवार को सिफ्त कौर समरा और आशी चौकसे ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन व्यक्तिगत स्पर्धा में क्रमशः स्वर्ण और कांस्य पदक हासिल किया. चीन की झांग कियोनग्यू ने चौकसे से आगे रजत पदक जीता.
देखें पोस्ट :-
About The Author






