नई दिल्ली. स्मॉलकैप कंपनी इंडियन मेटल्स एंड फेरो एलॉयज के शेयर सोमवार को 12 पर्सेंट से ज्यादा चढ़कर 443.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर करीब 2 साल के हाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि उसे अपनी सहायक कंपनी उत्कल कोल लिमिटेड के लिए कोयला मंत्रालय से 417 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा। इस अनाउंसमेंट के बाद इंडियन मेटल्स एंड फेरो एलॉयज के शेयरों में तगड़ा उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 221 रुपये है।
उत्कल ‘सी’ कोल माइंस से जुड़ी जमीन के लिए मुआवजा
इंडियन मेटल्स एंड फेरो एलॉयज (Indian Metals and Ferro Alloys) ने बताया है कि कोयला मंत्रालय ने उत्कल ‘सी’ कोल माइंस से जुड़ी जमीन के लिए 416.71 करोड़ रुपये के मुआवजे का आकलन किया है। यह मुआवजा उत्कल कोल लिमिटेड को मिलेगा। सफल आवंटी को 7 दिन के भीतर यह रकम जमा करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, माइन इंफ्रास्ट्रक्चर काम्पन्सेशन के लिए वैल्यूएशन का काम प्रगति पर है। इंडियन मेटल्स ने दिसंबर 2022 में एक्सचेजों को सूचित किया था कि उत्कल कोल को कोल मिनिस्ट्री से मुआवजे में 20.69 करोड़ रुपये मिले। यह बात मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में कही गई है।
About The Author






