रायपुर। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद और पंजाब के सीएम भगवंत मान के अलावा दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय और विधायक संजीव झा कल दोपहर को राजधानी रायपुर पहुंच रहे है और दोपहर में जोरा में आमसभा को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने केजरीवाल को राज्य अतिथि का दर्जा दिया है।
आम आदमी पार्टी (आप) छत्तीसगढ़ के नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि केजरीवाल और मान पांच मार्च को राजधानी पहुंचेंगे और दोपहर दो बजे प्रेस से रू-ब-रू होगी। दोनों नेता रायपुर के जोरा ग्राउंड में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं में 2023 की चुनावी तैयारी पर रणनीति तय करेंगे।
About The Author






