रायपुर। रायपुर विकास प्राधिकरण ने आवंटितियों की मांग पर बकाया राशि में सरचार्ज की छूट को 30 सितंबर 2023 तक के लिए फिर से बढ़ा दिया है। पहले यह छूट 15 सितंबर तक थी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू ने आवंटितियों की सुविधा एवं सहूलियत के लिए उनकी मांग पर छूट का लाभ 15 दिनों के फिर से बढ़ा दिया है। प्राधिकरण व्दारा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से सरचार्ज राशि में छूट की घोषणा की थी। इसके अनुसार कौशल्या माता विहार (कमल विहार) और इन्दप्रस्थ रायपुरा के प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित फ्लैट्स सहित पुरानी योजनाओं में आवंटिति बकाया राशि में एक मुश्त राशि का भुगतान पर सरजार्ज राशि में छूट का लाभ ले सकेते हैं। इसमें आवासीय योजना और व्यावसायिक संपत्तियों में सरचार्ज राशि में क्रमशः 50 व 30 प्रतिशत की छूट दी गई है। उल्लेखनीय है कि कई आंवटिती इस छूट का लाभ उठा कर काफी बड़ी राशि की बचत कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि आवंटिति अपनी बकाया राशि का भुगतान उनके मोबाईल में प्राप्त डिमांड नंबर के आधार पर ऑनलाईन भी कर सकते हैं।
About The Author






