बिलासपुर :- बिलासपुर में तीजा पर्व मनाने अपने ससुराल से मायके जा रही महिला अपने लाखों के गहने ऑटो में भूल गई. महिला ने इसकी जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस को दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से ऑटो चालक का पता लगाया. इसके बाद ऑटो ड्राइवर ने महिला को उसके बैग लौटा दिए. इस नेक कार्य में पुलिस ने अपना फर्ज निभाते हुए महिला को उसका बैग लौटाया. दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. एक महिला तीजा मनाने के लिए अपने मायके जा रही थी. इसी बीच रेलवे स्टेशन के पास वह ऑटो में बैठकर महाराणा प्रताप चौक के पास उतर गई. महिला अपना बैग ऑटो में ही भूल गई. ऑटो चालक अन्य सवारी को लेकर आगे बढ़ गया. तभी महिला को अपने समान की याद आई, तो वह परेशान हो गई. बैग में चार लाख रुपए के सोने के जेवर और कपड़े रखे हुए थे. महिला ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से ऑटो चालक की पहचान कर उसे थाने बुलाया. ऑटो चालक ने सामान से भरा बैग महिला को लौटा दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि एक महिला तीज मनाने मायके जा रही थी. महिला अपने गहने से भरा बैग ऑटो में भूल गई. महिला ने इसकी जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से ऑटो चालक की तलाश की. ऑटो चालक ने महिला को उसके बैग लौटा दिए. महिला के मुताबिक बैग में एक उसके बेशकीमती गहने थे.
About The Author






