सुकमा। थाना सुकमा पुलिस को मुखबिर की सूचना पर ओडि़शा के सीमावर्ती चेक पोस्ट कुम्हाररास में वाहनों की जांच के दौरान ओडि़शा से 1 लाल रंग के मोटर सायकल वाहन क्रमांक एमपी 17 एनबी. 2397 से 15.150 किलोग्राम गांजा परिवहन करते हुए अरविंद केंवट पिता जगजीवन केंवट एवं गिरजा पाण्डे पिता स्व. शिव प्रसाद पाण्डे जिला रीवा (म.प्र.) को गिरफ्तार कर थाना सुकमा में अपराध क्रमांक 84/2023धारा 20 (ख) मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही उपरांत दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
About The Author






