जगदलपुर में पीजी कॉलेज के सामने शुक्रवार शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ताकामेटा निवासी आयतू बघेल पिता भैरव बघेल (23) अपने दोस्त ईश्वर के साथ बाइक से धरमपुरा की ओर काम करने गया था। शुक्रवार शाम लौटते समय अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसके बाद आयतू की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ईश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पत्नी 4 माह की गर्भवती बताई जा रही है। घटना की जानकारी होते ही घर में शोक की लहर दौड़ गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाज भेज दिया गया है।
About The Author






