अंतागढ़ :- जिले से खबर आ रही है जहां नारायणपुर आश्रम से एक निजी बस (अंबे ट्रेवल्स) में सवार होकर बिलासपुर खेलने जा रहे 17 स्कूली छात्रों की बस में आग लग गई।बताया जा रहा है कि घटना बीती रात्री तकरीबन 12 बजे के आसपास की है। जब बस ताड़ोकी थाना क्षेत्र से हो कर गुजर रहा था तब ताड़ोकी थाना के संत्री द्वारा चलती बस के पिछले टायर में आग की लपटें देखा, तो उन्होंने तत्काल ताड़ोकी टीआई की इसकी सूचना दी। टीआई अमित पदमशाली द्वारा फौरन बस के पीछे अपने वाहन से पिछाकर ताड़ोकी के आगे हरदास ढाबा के पास रुकवाकर बस में बैठे सभी 17 स्कूली छात्रों को सकुशल उतरवाया गया। घटना की उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जब तक फायरब्रिगेड की बस पहुंचती तब तक पूरी बस जलकर राख हो चुका था।
About The Author






