जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र के ग्राम नैनमुर में रहने वाले छह साल के मासूम बच्चे को करैत सांप ने काट लिया. परिजन समय रहते बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन उससे पहले ही बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के परिजनों ने सांप को पकड़कर घर में रखे हुए है, बच्चे की मौत से घर में मातम छा गया। मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि परपा थाना क्षेत्र के नैनमुर गांव में रहने वाले साधुराम का छह साल का बेटा दिनेश अपनी मां बसंती के साथ बिस्तर पर सो रहा था, तभी अचानक करैत सांप ने बच्चे की कमर में काट लिया.जिसके बाद बच्चे ने शोर मचाया, बच्चे की मां ने इसकी जानकारी पति के साथ ही घर वालों को दी। वहीं परिजनों ने सबसे पहले सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद किया और 112 नंबर डायल कर बच्चे को लेकर मेकाज पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही बच्चे की मौत हो गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
About The Author






