बिलासपुर :- मंगलवार को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 63 लाख रुपये और 71 किलो चांदी के जेवर जब्त किया है। इसके अलावा कपड़े और कंबल जब्त किए गए हैं।तारबाहर थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर व्यापार विहार रोड में वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान क्रेटा कार की तलाशी ली गई। कार में 20 लाख रुपये मिले। कार का चालक रुपयों के संबंध में गोलमोल जवाब दे रहा था। चालक के कब्जे से रुपये जब्त किया गया है। इसी तरह अलग-अलग क्षेत्र से भी रुपये जब्त किए गए हैं। साथ ही 71 किलो चांदी के जेवर पुलिस ने जब्त किया है। सकरी में थाने के सामने जांच के दौरान बस की डिक्की से 201 नग साड़ियां जब्त की गई हैं। इसके अलावा सीपत और कोनी पुलिस ने भी कंबल और साड़ियां जब्त की है।
About The Author






