पिथौरा. अंचल में हलष्ठी (कमरछठ) पर्व को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह रहा. महिलाएं अपने संतान की लंबी उम्र की कामना करते हुए हल षष्ठी व्रत रखकर पूजा-अर्चना की.
हल षष्ठी पर्व पर खास मान्यता है, जिसमें महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं और अपने संतानों की लंबी उम्र की कामना की. मान्यता यह भी है कि जिनकी संतान न हो वे महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं. हल षष्ठी पर महिलाएं सामूहिक रूप से एकत्रित होकर सगरी कुंड बनाकर पूजा अर्चना की.
खास बात यह है कि इस पूजा में सिर्फ भैंस के दूध घी से ही पूजा की जाती है और इस पूजा के लिए किसी पात्र या बर्तन का उपयोग न कर पत्ते से बने दोना पत्तल और दातुन के लिए कुस काडी का उपयोग किया जाता है. हल षष्ठी व्रत रखकर महिलाएं मिट्टी के शिवलिंग बनाकर भी पूजा-अर्चना की.
About The Author






