इस साल राखी का त्योहार दो दिन 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बीच सोशल मीडिया पर खबर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार राखी के मौके पर बहनों को 3000-3000 रुपये दे रही है।
PIB फैक्ट चेक में बड़ा खुलासा :-
इस खबर के वायरल होने के बाद लोग इसके लिए आवेदन का तरीका पूछ रहे हैं। अगर आपकी नजर में भी ऐसा कोई पोस्ट आया हो तो सावधान हो जाएं। दरअसल सरकारी फैक्ट चेक करने वाली वेबसाइट PIB ने जब इस खबर की सच्चाई जानने के लिए मामले की जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
वायरल पोस्ट में किया जा रहा है ये दाव :-
दरअसल सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राखी पर देशभर की बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। वायरल पोस्ट में कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए एक खास ‘लाडली’ योजना का ऐलान किया गया, जिसमें केंद्र सरकार महिलाओं के खाते में हर महीने 3000-3000 रुपये की राशि ट्रांसफर करेगी।
PIB फैक्ट चेक फर्जी निकला दावा :-
लेकिन जब फैक्ट चेक करने वाली सरकारी वेबसाइट पीआईबी (PIB) ने इसके बारे में सच्चाई जानने की कोशिश की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। PIB के फैक्ट चेक में महिलाओं को 3000-3000 रुपये देने का दावा फर्जी निकला। PIB के फैक्ट चेक में पता चला कि केंद्र सरकार ने ऐसी किसी योजना का न तो संसद में ऐलान किया है और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले से संबोधित करते हुए ऐसा कोई ऐलान किया। ऐसे में PIB ने फैक्ट चेक के बाद लोगों को आगाह किया है कि वो ऐसी किसी भी झूठी पोस्ट पर भरोसा न करें।
शिवराज सरकार चला रही है लाडली योजना :-
आपको बता दें कि लाडली योजना केंद्र नहीं बल्कि मध्यप्रदेश सरकार की योजना है। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार लाडली योजना चला रही है, इसके तहत राज्य सरकार हर महीने महिलाओं के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर करती है और इन दिनों इसके लिए रजिस्ट्रेशन पर चल रहा है।
About The Author






