अंबिकापुर – पिछले कई दिनों से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में बारिश हो रही है, पिछले दो सप्ताह से पानी के लिए तरस रहे सरगुजा संभाग पर बादल मेहरबान हैं और यहां पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, जिसके कारण सभी नदी-नालों उफान पर आ गए हैं। इसी दौरान एक बाइक सवार उफनते नाले में बह गया. युवक उफनते नाले में बाइक पार कर रहा था। यह घटना दरिमा थाना क्षेत्र के छिंदकालो की बताई जा रही है. हालांकि, आसपास के लोगों ने नाले में बह रहे युवक को बचा लिया और उसके लिए मसीहा बन गए. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
About The Author






