गोरखपुर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक कांस्टेबल बाइक पर स्टंट करता दिखा. कांस्टेबल ने वर्दी में ही बाइक पर स्टंट करते हुए रील बनवाया. फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया. मामला कैंट थाना इलाके का है. जैसे ही कांस्टेबल की इस हरकत का एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर को पता लगा तो उन्होंने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. वीडियो में वर्दी पहले रेसर बाइक पर कॉन्स्टेबल संदीप कुमार चौहान स्टंट दिखा रहा है. हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए एक एडवाइजरी जारी हुई है. एडवाइजरी के मुताबिक, कोई भी पुलिस महकमे से जुड़ा हुआ अधिकारी या कांस्टेबल सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं कर सकता.
About The Author






