बांग्लादेश के झालाकाथी सदर उपजिला के छत्रकंडा इलाके में बड़ा हादसा हो गया है, जहां यात्रियों से भरी एक बस के तालाब में गिर गई, इस हादसे में तीन बच्चों सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। हादसे में जीवित बचे लोगों ने इसके लिए बस के चालक को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बस क्षमता से अधिक यात्रियों से भरी हुई थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। 52 लोगों की क्षमता वाली बस में 60 से अधिक लोग सवार थे। बस सुबह करीब नौ बजे पिरोजपुर के भंडरिया से निकली और लगभग दस बजे बरिशाल-खुलना राजमार्ग पर छत्रकांडा में सड़क किनारे तालाब में गिर गई। मिली जानकारी के अनुसार, बरिशाल डिविजनल कमिश्नर एमडी शौकत अली ने बताया कि इस हादसे में 17 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में अधिकतर पीड़ित पिरोजपुर के भंडरिया उप जिला और झलकाठी के राजापुर इलाके के रहने वाले हैं।।
A bus accident in southern Bangladesh has left 17 people dead and 53 others injured https://t.co/3QYsIK4Qzc
— TRT Afrika (@trtafrika) July 22, 2023
About The Author






