कोंडागांव। कोंडागांव के स्कूल से वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे स्कूल के छात्रों को स्कूल की मरम्मत करते हुए देखा जा रहा है। कोंडागांव में स्कूली छात्रों से स्कूल की मरम्मत का काम करवाय जा रहा है। इसकी तस्वीरें सामने आई है। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि स्कूली छात्र स्कूल के छत की मरम्मत कर रहे हैं. इसकी शिकायत के बाद बस्तर संभाग शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दरअसल, ये पूरा मामला कोंडागांव जिला मुख्यालय के तहसील कार्यालय के सामने के बॉयज स्कूल का है।
स्कूल के ग्यारहवीं क्लास के छात्र स्कूल की बिल्डिंग के छत पर मरम्मत का काम करते नजर आए। स्कूल की जिस बिल्डिंग पर स्कूली बच्चे चढ़कर साफ-सफाई और मरम्मत का काम कर रहे थे। वह छत एस्बेस्टस शीट का है. ऐसे में कभी भी दुर्घटना हो सकती थी। साथ ही पढ़ने-लिखने वाले छात्रों से स्कूल की छतों का मरम्मत काम करवाना उचित नहीं है। जबकि बॉयज स्कूल का यह बिल्डिंग पीडब्ल्यूडी विभाग कोंडागांव के अंतर्गत आता है। इसके मरम्मत की जिम्मेदारी विभाग की है।
स्कूल के मरम्मत के दौरान मौके पर हेड मास्टर निर्मल शार्दुल और पीटीआई बी जॉन भी मौजूद थे। इनकी निगरानी में स्कूली बच्चे स्कूल बिल्डिंग के छत का मरम्मत काम कर रहे थे। इस बारे में स्कूल के जिम्मेदार शिक्षकों से पूछे जाने पर उन्होंने ऑफ कैमरा कहा कि छत से पानी टपक रहा था. इसकी वैकल्पिक व्यवस्था के लिए बच्चे छत पर चढ़कर मरम्मत कर रहे थे, ताकि क्लास रूम के अंदर पानी ना टपके।
About The Author






