नयी दिल्ली, रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून-2023) के दौरान 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4863 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।
पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 4335 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
कंपनी द्वारा शुक्रवार को जारी तिमाही वित्तीय परिणामों के अनुसार पहली तिमाही में जियो ने परिचालन से 24042 करोड़ रुपये की आय दर्ज की । यह एक वर्ष पहले इसी दौरान कंपनी द्वारा दर्ज 21,873 करोड़ रुपये की परिचालन आय से 10 प्रतिशत अधिक है ।
तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत बढ़ा है। इसे पिछली तिमाही में शुद्ध लाभ 4716 करोड़ रुपये था। इसी तरह परिचालन राजस्व में तिमाही आधार पर वृद्धि 2.7 प्रतिशत रही। मार्च 2023 में समाप्त तिमाही में परिचालन से आय 23,394 करोड़ रुपये थी ।
कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 17,594 करोड़ रुपये रहा जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में हुए खर्च की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक है। जून 2022 को समाप्त तिमाही में कुल खर्च 16137 करोड़ रुपये था।
About The Author






