Milk for weight loss: जरूरत से ज्यादा मोटापा न सिर्फ व्यक्ति की पर्सनालिटी खराब करता है बल्कि शरीर में कई अन्य रोगों को भी जन्म देने का कारण बन जाता है। अगर आप लंबे समय से वेट लॉस करने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी सभी कोशिशों में नाकाम हो चुके हैं तो दूध के साथ मिलाकर पिएं ये 3 चीजें। दूध में फास्फोरस, कैल्शियम, पोटेशियम, जिंक, मैग्नीशियम के साथ विटामिन ए, डी और बी 12 भी मौजूद होते हैं। जो सेहत को कई तरह के फायदे पहुंचाते हैं। आपने आजतक लोगों को मोटा होने के लिए केले के साथ दूध पीते हुए देखा होगा। लेकिन वेट लॉस के लिए भी आप दूध में कई चीजें डालकर पी सकते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।
दूध और हल्दी-
दूध और हल्दी का कॉन्बिनेशन वजन घटाने के लिए बेहद असरदार माना जाता है। इस उपाय के लिए आप एक गिलास दूध में हल्दी पाउडर मिलाकर रोज रात को सोते समय इसका सेवन करें। हल्दी वाला दूध पीने से व्यक्ति की इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ बैक्टीरियल इंफेक्शन से भी बचाव होता है। वेट लॉस के लिए इस उपाय को करने से व्यक्ति को कमजोरी महसूस नहीं होती है।
दूध और बादाम-
एक हेल्दी वेट लॉस के लिए आपको दूध में बादाम मिलाकर पीना चाहिए। रोजाना सुबह दूध के साथ बादाम लेने से व्यक्ति को लंबे समय तक भूख नहीं लगती और वो ओवर डाइटिंग करने से बच जाता है। जिससे धीरे-धीरे वेट लॉस करने में मदद मिलती है। इस उपाय को करने के लिए एक गिलास दूध में बादाम का पाउडर मिलाकर पी लें।
दूध और अंजीर-
वेट लॉस करने के लिए दूध में अंजीर मिलाकर भी खाई जा सकती है। अंजीर में फाइबर की अधिकता की वजह से व्यक्ति का पेट लंबे समय तक भरा रहता है और उसे कब्ज की भी शिकायत नहीं रहती है। इस उपाय को करने के लिए एक गिलास दूध में एक से दो अंजीर रात भर भिगोकर रख दें। सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से शरीर को एनर्जी मिलने के साथ वेट लॉस में भी मदद मिलती है।
About The Author






