कोरबा जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक डंपिग यार्ड के पास 4 दिन से लापता महिला की लाश पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके मिली। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। बता दें कि मृतिका अमराइयापारा की रहने वाली है। वह स्व-सहायता समूह और बैंक से लोन ली थी। परिजनों ने 4 दिन पहले महिला के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस महिला की तलाशी की जा रही थी। वहीे सोमवार को जिले के डंपिंग यार्ड के पास पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी महिला की लाश मिली है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बताया जा रहा है कि, महिला स्व-सहायता समूह और बैंक से लोन लिया था। जो पैसे के लिए उस पर दबाव बना रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
About The Author






