पीएम मोदी की रायपुर में चुनावी सभा के बाद से ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है। भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी के बयान के बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में बीजेपी भ्रष्टाचारियों की संरक्षण कर रही है। पहले विपक्षी दल के नेताओं को केंद्रीय एजेंसियां भेजकर धमकाया जाता है। उनके खिलाफ ईडी की कार्यवाही करवाई जाती है, जैसे ही वे नेता बीजेपी में शामिल हो जाते हैं, उनके दामन पाक साफ हो जाता है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में आकर कहा कि कोई भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा, लेकिन मोदी पिछले नौ सालों में घोटालेबाजों के राष्ट्रीय संरक्षणकर्ता हैं। भाजपाशासित राज्यों में घोटाले पर घोटाले हुए मोदी जी मौन हैं। भ्रष्टाचारियों को छोडूंगा नहीं, लेकिन भाजपा शासित राज्यों में 50 लाख करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है। प्रधानमंत्री उसकी जांच से डर रहे मित्र अडानी के घोटाले पर मौन है। उसके बारे में सारा देश बोल रहा प्रधानमंत्री नहीं बोल रहा। भाजपा लीडर लॉन्ड्रिंग मशीन बन गयी है, ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की नौटंकी कर भाजपा की लीडर लॉन्ड्रिंग में लोगों को लाती है। भाजपा में शामिल होते ही आरोपी नेताओं के दाग धुल जाते हैं। पत्रकार वार्ता में प्रदेश महामंत्री प्रशासन रवि घोष, महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, वंदना राजपूत उपस्थित थे।
रमन राज के 15 साल में छत्तीसगढ़ में 1 लाख करोड़ का घोटाला हुआ, नान घोटाला, चिटफंड घोटाला, शराब घोटाला, पनाम पेपर्स घोटाला, गौशाला अनुदान घोटाला, इंदिरा बैंक घोटाला जैसे घोटाले जिसमें सीधे मनी लॉन्ड्रिंग हुई थी, उसकी ईडी से जांच क्यों नहीं करवाते? हमने रमन सिंह के शासनकाल के 34 घोटालों की सूची सार्वजनिक किया था उस पर प्रधानमंत्री मौन थे।
About The Author






