मनोरंजन की दुनिया में टॉम क्रूज की अलग फैन फॉलोइंग है. उनकी फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. लंबे समय से ’एमआई 7’ को लेकर चर्चा बनी हुई है और अब फाइनली यह 12 जुलाई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे. एक्टर ने फिलहाल अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अब तक के सबसे खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो देख फैंस को यकीन हो जाएगा कि ये वीएफएक्स (VFX) नहीं बल्कि रियल का एक्शन स्टंट हैं.
This train sequence was tricky, but the outcome made it all worth it. I can't wait for everyone to see it come to life! pic.twitter.com/z067kFLIku
— Tom Cruise (@TomCruise) July 5, 2023
About The Author






