रायपुर- उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। नववर्ष के शुभारंभ पर उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ जी की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास की कामना की।
अपने संदेश में विधायक श्री मिश्रा ने कहा कि नववर्ष नई उम्मीदों, नए संकल्पों और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे तथा प्रत्येक परिवार के जीवन में खुशहाली और संतोष का वास हो।
श्री मिश्रा ने कहा कि आध्यात्मिक आस्था समाज को जोड़ने और सेवा भाव को मजबूत करने का कार्य करती है। उन्होंने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, किसानों, श्रमिकों एवं सभी वर्गों के कल्याण की कामना करते हुए क्षेत्रवासियों से आपसी सद्भाव, सहयोग और भाईचारे के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
अंत में विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने विश्वास व्यक्त किया कि वर्ष 2026 उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास, समृद्धि और नई उपलब्धियों का वर्ष सिद्ध होगा तथा वे सदैव क्षेत्रवासियों की सेवा और विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
About The Author






