रायपुर/गुमला। झारखंड पहुंचे CM साय अन्तर्राज्यीय जन सांस्कृतिक समागम समारोह में शामिल हुए.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसने हर किसी के दिल को जीत लिया. दरअसल, राष्ट्रपति सोमवार को एनआईटी जमशेदपुर के दीक्षांत समारोह से लौट रहीं थीं. इस दौरान, राष्ट्रपति का काफिला जब आकाशवाणी चौक से गुजर रहा था तो सड़क किनारे कुछ बच्चे खड़े थे. वे राष्ट्रपति को देखने के लिए उत्साहित थे, जिसे देखते हुए उन्होंने अपना काफिला रुकवा दिया.
राष्ट्रपति ने तोड़ा नियम
नियमों के अनुसार, पूरे रूट में राष्ट्रपति का काफिला कहीं भी नहीं रुकता, लेकिन बच्चों की मासूमियत ने राष्ट्रपति का काफिला रुकवा दिया. काफिला जैसे ही रुका, वैसे ही सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हो गए. राष्ट्रपति उत्साह के साथ गाड़ी से उतरीं और सीधे बच्चों और महिलाओं के पास पहुंच गईं.
About The Author






