बैगा ग्राम बिरारपानी में क्षय एवं कुष्ठ उन्मूलन हेतु जनजागरूकता शिविर आयोजित
मुंगेली, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कुष्ठ रोग के संक्रमण की रोकथाम एवं समय पर उपचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार 31 दिसंबर तक जिले में सघन कुष्ठ खोज अभियान संचालित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीला साहा के मार्गदर्शन में अभियान के अंतर्गत कुष्ठ रोग का प्रारंभिक अवस्था में पता लगाकर उसके प्रसार को रोकने एवं कुष्ठ से होने वाली विकलांगता से बचाव की दिशा में कार्य किया जाएगा। इसी कड़ी में लोरमी विकासखण्ड के बैगा ग्राम बिरारपानी में क्षय एवं कुष्ठ उन्मूलन हेतु जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे ने बताया कि शिविर में 35 से अधिक मरीजों की जांच की गई, जिसमें संदेहास्पद टीबी मरीज 03, सर्दी-खासी 08, दाद खाज खुजली 03, बुखार 04, कमजोरी 14, एएनसी 01, आंख से संबंधित 02 एवं अन्य 02 मरीजों की जांच कर दवाई एवं आवश्यक परामर्श तथा बचाव संबंधी पाम्पलेट वितरण कर जानकारी दी गई। साथ ही टीबी के संदेहास्पद मरीजों का बलगम सीबीनॉट मशीन में जाँच के लिए एकत्र किया गया। उन्होने बताया कि जिले के सूदुर पहुँचविहीन बैगाग्रामों में टीबी, एवं लेप्रोसी हेतु स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता हैं, जिसमें संदेहास्पद मरीज पाये जाने पर उनकी उपयुक्त जाँच कर चिकित्सा उपलब्ध करायी जाती हैं। उक्त ग्राम में जनजागरण शिविर के लिए एक दिन पूर्व कोटवार के द्वारा मुनादी कराया गया एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और मितानिनों के द्वारा गाँव में प्रचार-प्रसार किया गया था। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के डीपीसी श्री अमिताभ तिवारी, डीपीपीएमसी श्री अमित सिंह, पीएमडीटी समन्वयक श्री धीरज रात्रे, सेक्टर सुपरवाइजर मणिराज पैकरा मौजूद रहे।
About The Author






