अम्लेश्वर। अम्लेश्वर पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर ने शीतला विहार वार्ड क्रमांक 3 में सीसी रोड निर्माण कार्य जो लगभग 7 लख रुपए के लागत से अध्यक्ष निधि मद से हो रहा है जिसका भूमिपूजन वार्ड की माता बहनों और बड़े बुजुर्गों से करवाया यह तक की नाम पट्टिका में भी उनका ही नाम और वार्ड पार्षद राजू सोनकर का नाम है। पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर का नाम नहीं है।

पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर ने कहा कि शीतला मंदिर के आगे शीतला विहार वार्ड नं 3 में बारिश के दिनों में यह से गुजरना मुश्किल होता था। बड़े बुजुर्गों के अलावा बच्चे यहां से आ जा नहीं पाते थे नियमित दिनचर्या अनियमित होती थी। वार्डवासी इस समस्या से जूझ रहे थे सीसी रोड के बन जाने से वार्ड के निवासियों का कुछ राहत मिलेगी।
अध्यक्ष निधि मद से कार्य की विशेषता यह रही कि भूमिपूजन की नाम पट्टिका में कही भी अध्यक्ष दयानंद सोनकर का नाम नहीं है। जितने भी नाम है वरिष्ठ नागरिकों के अलावा वार्ड पार्षद राजू सोनकर का नाम है।
पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मेरा पहला काम बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से हुआ है इसलिए उनका ही नाम रहेगा और उनके ही नाम से यहां कार्य जाना जाएगा।
About The Author






