केंद्र सरकार ने जीएसटी की छठवीं वर्षगांठ पर हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, साबुन, डिटर्जेंट, परफ्यूम जैसी घरेेलू उपयोग की चीजों पर लगने वाले जीएसटी की दरों में बड़ी कटौती की है। अब तक इन वस्तुओं पर जीएसटी की दरें 28% थीं, जिसमें 10% की कटौती कर 18 फीसदी कर दिया है। इसके अलावा 500 रुपए कीमत तक के फुटवियर, खाने का तेल, चाय, मिल्क पाउडर, शकर, मसालों से भी जीएसटी 6-10% से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। 100 रुपए कीमत तक के मूवी टिकट पर जीएसटी की दर अब 35% की जगह 12% होगी, वहीं 100 रुपए से अघिक की मूवी टिकट पर 18 फीसदी जीएसटी देय होगा। जीएसटी की नई दरें 1 जुलाई 2023 से प्रभावी हो गई हैं।
इलेक्ट्रिक आइटम पर मिली बड़ी राहत- केंद्र सरकार ने मोबाइल, टीवी, वैक्यूम क्लीनर, रैफ्रिरजरेटर, वाशिंग मशीन, जूसर मिक्सर ग्राइंडर, गीजर, पंखे, कूलर आदि पर भी जीएसटी में बड़ी कटौती की है। अब मोबाइल-टीवी (27 इंच से छोटे) पर 31.3 फीसदी की जगह सिर्फ 12 फीसदी टैक्स लगेगा। पहले के मुकाबले काफी सस्ता पड़ेगा। 27 इंच के जिस टीवी के लिए पहले 32825 रुपए देने होते थे, उसके लिए अब यूजर्स को सिर्फ 29,500 रुपए चुकाने होंगे। लेकिन 27 इंच से बड़ी टीवी खरीदते हैं, तो आपको कोई राहत नहीं मिलेगी।
इन पर नहीं लगेगा कोई जीएसटी- कई सामान्य उपयोग वाली वस्तुओं और सेवाओं को पूरी तरह से जीएसटी से छूट दी गई है, जैसे कि खाद्य पदार्थ जो पहले से पैक और लेबल किए हुए नहीं बेचे जाते हैं- चावल, गेहूं, आटा, दही, आदि। स्वास्थ्य सेवा और शैक्षिक सेवाएं, सार्वजनिक परिवहन सेवाएं और कृषि सेवाएं जैसी सेवाएं भी जीएसटी से मुक्त हैं।
About The Author






