रायपुर। राजधानी रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में 18 से 22 दिसंबर तक आयोजित मेगा हेल्थ कैंप–2025 में प्रतिदिन हजारों लोग निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। रविवार को शिविर के चौथे दिन स्वास्थ्य, कल्याण और मानवता का अनूठा संगम देखने को मिला। इस दौरान आयुर्वेद विभाग में 0 से 16 वर्ष के बच्चों के लिए स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 1200 बच्चों को औषधि दी गई। विशेषज्ञों के अनुसार यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, संक्रमण से बचाव और मानसिक विकास में सहायक है।
शिविर में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया और कहा कि “पहला सुख निरोगी काया” की सोच के साथ बचपन से ही स्वस्थ जीवन की नींव जरूरी है। रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, सीजीएमएससी के अध्यक्ष दीपक म्हसके सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिविर का निरीक्षण किया।
About The Author






