
अम्लेश्वर। एथेना वर्ल्ड स्कूल, अमलेश्वर,रायपुर का आठवां वार्षिकोत्सव शनिवार को विद्यालय प्रांगण में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने एक के बाद एक अपनी शानदार प्रस्तुति से अतिथियों का मन मोह लिया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बच्चों की लगातार प्रस्तुति ने दर्शकों को बांधे रखा। एथेना वर्ल्ड स्कूल, अमलेश्वर का यहां आठवां वार्षिक उत्सव कार्यक्रम था।जिसमे स्कूल के स्टाफ की मेहनत साफ दिखाई दे रही थी। जिन्होंने इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए काफी मेहनत की।

एथेना वर्ल्ड स्कूल, अमलेश्वर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस प्रकाश, आई ए एस, सचिव एवं आयुक्त, परिवहन विभाग, छत्तीसगढ शासन रहे। अपने संदेश में उन्होने कम अंतराल में विद्यालय की प्रगति पर हर्ष व्यक्त किया।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर विकास विजय बजाज द्वारा मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की प्रशंसा की छात्रों को जीवन में शिक्षा के महत्व को समझाया एवं शाला की गतिविधियां, परीक्षा परिणामों तथा बच्चों में अनुशासन की सराहना भी की।
स्कूल के डायरेक्टर श्री राजशेखर पालीवाल जी ने अपने ओजस्वी संबोधन में कार्यक्रम की संज्ञा “धरोहर ” को समझाते हुए विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को जीवन में आगे बढ़कर सफलता प्राप्त करने का मंत्र दिया।
स्कूल के प्राचार्य श्री संजय शर्मा जी ने शाला की वार्षिक रिपोर्ट, गतिविधियां एवं उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया।
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत “धरोहर” प्रसंग के अंतर्गत रंगारंग प्रस्तुति ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया । कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई। जहां भारत का संत गोरा कुम्हार, लता मंगेशकर की स्वर्णिम यादें, मोबाइल के दुष्प्रभाव, एकलव्य की वीर गाथा, रक्षक, वक्त की कसौटी, कालभैरव, हिंदी हास्य – व्यंग नाटक ‘थोड़ा है थोड़े की जरूरत है ए. आई. क्रांति, महाभारत: वीर गाथा, हॉन्टेड हंगामा, अंग्रेजी नाटक आल जॉब्स मेटर्स, महफिल ए सूफियाना, आमार सोनार बांग्ला नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं दूसरी ओर प्रेरणादायक प्रस्तुतियों ने सभी लोगों को भावविभोर कर दिया। अंत में आभार व्यक्त कर वंदेमातरम् गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल से समस्त स्टाफ बंद मौजूद रहे।
About The Author






