रायपुर, मुंगेली जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित चिरायु योजना बच्चों के स्वास्थ्य संरक्षण एवं उपचार के क्षेत्र में प्रभावी सिद्ध हो रही है। इसी क्रम में विकासखण्ड पथरिया के ग्राम हथनीकला निवासी 03 माह के शिशु शिवम यादव के जन्मजात कटे-फटे होंठ का निःशुल्क एवं सफल ऑपरेशन कर उसे नई मुस्कान दी गई।
चिरायु दल द्वारा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान शिवम यादव में जन्मजात विकृति की पहचान की गई। इसके पश्चात परिजनों की सहमति के बाद बच्चे को उपचार हेतु बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन की सलाह दी गई। शिवम को अस्पताल में भर्ती कर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन पूर्णतः सुरक्षित रहा और उपचार के पश्चात शिवम स्वस्थ है। इस निःशुल्क उपचार से परिजनों के चेहरे पर खुशी लौट आई। उन्होंने शासन, स्वास्थ्य विभाग एवं चिरायु दल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चिरायु योजना उनके लिए वरदान साबित हुई है।
About The Author






