अम्लेश्वर। पाटन। पाटन विकासखंड के ग्राम पंचायत जमराव में शुक्रवार, 12 दिसंबर को प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के अंतर्गत 39 पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत भवन परिसर में किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जमराव की सरपंच जागेश्वरी भेष कुमार सोनकर, उपसरपंच लेखराज निषाद, पंच सुलोचना धनकर, राजबती यादव, गजाधर निषाद, डिलेश्वर साहू सहित क्षेत्र के कई सम्मानित नागरिक शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि उज्ज्वला योजना से ग्रामीण महिलाओं को धुआँ रहित और सुरक्षित खाना बनाने की सुविधा मिली है। उन्होंने हितग्राहियों को स्वच्छ ऊर्जा के महत्व से अवगत कराते हुए गैस सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग और आवश्यक सावधानियों का पालन करने की अपील की।
About The Author






