रायपुर। अभनपुर। संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का कार्यक्रम का आयोजन ग्राम – परसदा अभनपुर किय जाएगा 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भगवताचार्य पं. संजय दुबे ठकुराईन टोला वृंदावन धाम वाले अपने श्री मुख से कथा का वाचन करेंगे।
विनीत करता विष्णु निषाद ने कहा कि संगीत में कथा प्रवचन का आनंद लेने वह सारे लोगों को आग्रह करते हैं। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का यह कार्यक्रम 1:00 बजे से प्रारंभ होकर प्रभु इच्छा तक चलेगी।
About The Author






