बिलासपुर। शहर में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट का एक गंभीर मामला सामने आया है। चकरभाठा वार्ड क्रमांक 02 में रहने वाले एक छात्र ने दो युवकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित एसबीआर कॉलेज में एमए प्रीवियस का छात्र है। उसने बताया कि 10 दिसंबर 2025 की रात करीब 9:30 बजे वह अपने परिचित भूपेंद्र ठाकुर को लेने गया था। इसी दौरान पहले से मौजूद आरोपी अजय पाटिल ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए विवाद खड़ा कर दिया। पीड़ित के अनुसार, अजय पाटिल ने उसे धमकाते हुए कहा कि “तू आजकल बहुत गुंडा बनता है, रुक तुझे बताता हूं”। इसके बाद उसने फोन करके ललित तिवारी को मौके पर बुलाया। ललित के आते ही दोनों ने मिलकर छात्र को मां-बहन की अश्लील गालियां देनी शुरू कर दीं और कहा कि आज तुझे नहीं छोड़ेंगे।
देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया और आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि अजय पाटिल ने हाथ और मुक्कों से उस पर कई वार किए, जबकि ललित तिवारी अपनी कार से डंडा निकालकर उसे मारने लगा। हमले के दौरान छात्र के बांए कंधे, हाथ, चेहरे और पैर में कई चोटें आईं। दर्द से व्याकुल छात्र ने किसी तरह खुद को बचाया और वहां मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाई। घटना को अविनाश शर्मा और कुनाल ने अपनी आंखों से देखा। उन्होंने हस्तक्षेप कर पीड़ित को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद पीड़ित ने समीर दास, बिट्टू कौशिक और मॉन्टू वर्मा को पूरी घटना की जानकारी दी। उनके सहयोग से वह चकरभाठा थाने पहुंचा।
आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। थाने में दी गई शिकायत में छात्र ने साफ कहा है कि घटना पूरी योजना के तहत की गई और उसे गंभीर चोट पहुंचाने की नीयत से हमला किया गया। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पढ़कर सत्यापित की, जिसके बाद उसके बताए अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है और घटनास्थल के आसपास के संभावित फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पीड़ित का इलाज जारी है और उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में कुछ समय से छोटे-मोटे विवाद बढ़े हैं, जिन पर काबू पाना जरूरी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच तेज की जाएगी और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है और लोग सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं।
About The Author






