दरभंगा से मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस 15 किलोमीटर टूटे पहिए पर दौड़ती रही. यात्रियों ने चेन पुलिंग कर गाड़ी रोक दी. इससे बड़ा हादसा टल गया. फिलहाल ट्रेन मुजफ्फपुर-हाजीपुर के बीच स्थित भगवानपुर स्टेशन के पास 4 घंटे से रुकी हुई है. मुजफ्फरपुर से शाम 5:36 बजे ट्रेन खुली थी. वहीं से धीरे-धीरे अजीब सी आवाज आने लगी थी. गोरौल स्टेशन से गाड़ी आगे बढ़ी तो ट्रेन की स्पीड के साथ आवाज अधिक होने लगी. भगवानपुर स्टेशन पर शाम ट्रेन रोक दी गई. उतरकर देखा तो पहिया टूटा दिखा. लोको पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पहिए को ठीक करने में जुटे गए.
वैशाली: पवन एक्सप्रेस ट्रेन का पहिया हुआ क्षतिग्रस्त, भगवानपुर रेलवे स्टेशन पर मरम्मत कार्य जारी।#Bihar #PawanExpress #वायरल_बिहारतक pic.twitter.com/YQWwgACvec
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) July 2, 2023
About The Author






