रायपुर। विगत दिनों स्पर्श एक कोशिश वेलफेयर फाउंडेशन एंड ट्रस्ट, रायपुर द्वारा जरूरतमंद परिवारों के लिए सेवा और मानवता को समर्पित कंबल वितरण कार्यक्रम का
आयोजन किया गया। कार्यक्रम संस्था की प्रमुख आयोजक अनिता लुनीया एवं सोनाली लुनीया के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के अवसर पर गुरुभाई निर्मल सांखला एवं मुन्नी दासानी की वैवाहिक वर्षगांठ को भी समाजसेवा के रूप में मनाया गया। इस विशेष दिवस पर ट्रस्ट द्वारा कुल 230 कंबलों का वितरण विभिन्न जरूरतमंदों, वृद्धजनों एवं असहाय व्यक्तियों को किया गया।
इस सेवा कार्य में समाज के कई प्रतिष्ठित सदस्यों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया, जिनमें प्रमुख रूप से— बिंदु ओस्तवाल, निर्मला लुनिया, महावीर सिसोदिया, ओम चांडक, विकास भंसाली, आत्मबोध अग्रवाल, नारायण गुप्ता, अनीता अग्रवाल तथा अविश गोलछा शामिल रहे।
सभी सहयोगकर्ताओं और उपस्थित सदस्यों ने मानवता की इस भावना को आगे बढ़ाने पर अपनी हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की। ट्रस्ट द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की समाज में व्यापक सराहना हुई और सभी ने आयोजकों एवं सहयोगियों को हार्दिक साधुवाद प्रेषित किया।
About The Author






