सारंगढ़-बिलाईगढ़ :- जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने प्रशासन ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी है। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है और सूचना मिलते ही कार्रवाई कर रही है। गुरुवार और शुक्रवार को खनिज विभाग ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमार अभियान चलाकर कई वाहनों, मशीनों और उपकरणों को जब्त किया। खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पोकलेन मशीन, ट्रेलर, हाईवा और ट्रैक्टर-टीपर सहित कई वाहन पकड़े गए हैं, जो गौण खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन में इस्तेमाल हो रहे थे। कार्रवाई लगातार जारी है और प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में अवैध खनन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नौघटा–छैलफोरा में डोलोमाइट खनन पर बड़ी कार्रवाई, पोकलेन जब्त :-
गुरुवार को खनिज अमले ने सरिया तहसील के नौघटा-छैलफोरा क्षेत्र में अवैध डोलोमाइट उत्खनन की सूचना पर छापा मारा। मौके पर पोकलेन मशीन अवैध खनन में संलिप्त पाई गई, जिस पर तत्काल जप्ती की कार्रवाई की गई। इसी दौरान खनिज जांच नाका टिमरलगा की टीम ने चूनापत्थर के अवैध परिवहन में लगे एक ट्रेलर (क्रमांक CG 13 AR 9418) को पकड़ा और नियमानुसार जप्त कर लिया।
शुक्रवार को कई क्षेत्रों में दबिश, हाईवा व ट्रैक्टर-टीपर जब्त :-
शुक्रवार को खनिज विभाग ने सरसींवा, भटगांव और बिलाईगढ़ क्षेत्रों में एक साथ कई कार्रवाइयाँ कीं। सरसींवा क्षेत्र में चूनापत्थर के अवैध परिवहन में शामिल हाईवा (CG 09 JF 9041) को जब्त कर थाना सरसींवा के सुपुर्द किया गया। भटगांव क्षेत्र में रेत व चूनापत्थर के अवैध परिवहन में लगे दो ट्रैक्टर पकड़े गए। दोनों वाहनों को थाना भटगांव की सुरक्षा में सौंपा गया। बिलाईगढ़ क्षेत्र में चूनापत्थर के अवैध परिवहन में शामिल टीपर को जब्त कर थाना बिलाईगढ़ के सुरक्षार्थ दिया गया।
कड़े कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई यह सभी कार्रवाई :-
छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 तथा खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध उत्खनन व परिवहन न सिर्फ राजस्व को नुकसान पहुंचाता है बल्कि पर्यावरण और स्थानीय भू-संतुलन के लिए भी खतरा पैदा करता है।
अवैध खनन पर अभियान आगे भी जारी रहेगा :-
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने निर्देश दिए हैं कि जिले में किसी भी स्तर पर अवैध खनन, भंडारण या परिवहन की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाए। खनिज विभाग ने भी कहा है कि आने वाले दिनों में निगरानी और सख्त की जाएगी तथा ड्रोन सर्वे, फील्ड इंस्पेक्शन और नाकों पर जांच को और मजबूत किया जाएगा। जिले में लगातार की जा रही इन कार्रवाइयों से अवैध खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की इस मुहिम से खनिज संसाधनों की सुरक्षा और राजस्व संरक्षण को मजबूती मिल रही है।\
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






