महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों गुट शक्ति प्रदर्शन करेंगे. अजित पवार और शरद पवार दोनों धड़ों ने 5 जुलाई को अलग-अलग जगहों पर बैठक बुलाई है. दोनों गुट अपनी ताकत दिखाने के लिए अपने समर्थकों को जुटाएंगे. पवार ने बाकायदा इसके लिए नेताओं को निर्देश भी जारी कर दिए हैं. वहीं बड़े सियासी उलटफेर के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में कब्जे को लेकर चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच कानूनी जंग शुरू हो चुकी है। अजित पवार ने रविवार को 18 विधायकों के साथ शिंदे सरकार का दामन थाम लिया। अजित समेत 9 विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ले ली। अब एनसीपी ने अजित पवार समेत उन विधायकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है जो रविवार को शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हुए हैं। महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल की ओर से प्रेस कांफ्रेंस की गई। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार और आठ अन्य लोगों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की है। पाटिल ने कहा कि अयोग्यता याचिका स्पीकर राहुल नार्वेकर को भेज दी गई है। इसके साथ ही चुनाव आयोग को भी ईमेल किया गया है।
About The Author






