पहांदा। अम्लेश्वर। ग्राम पंचायत पहांदा में निर्मित आंगनवाड़ी क्रमांक 6 की हालत काफी खराब हो चुकी है सीमेंट का फ्लोरिंग उखड़ रहा है। जिस पर चूहा और किट अपना निवास बना रहे हैं, गेट की हालत खराब है तथा बोरवेल से पानी लेने का कनेक्शन भी सही नहीं है।
ग्राम पंचायत पहांदा काफी बड़ा गांव है लेकिन क्षेत्र क्रमांक 5 के आंगनबाड़ी का फ्लोरिंग उखड़ चुका है जहां पर चूहा अपना निवास बना रहे हैं, इसी प्रकार इसका में गेट
भी एक तरफ से टूट गया है जो बंद होने का नाम नहीं ले रहा है और बोरवेल पानी का कनेक्शन भी सही नहीं है इससे लगातार पानी बहता है। अब सवाल यह उठता है कि क्या ग्रामवासी अपने नन्हें बच्चों को आंगनबाड़ी भेजें इस परिस्थिति में अगर कोई घटना घट जाती है तो इसका जवाबदार कौन होगा ? क्योंकि नन्हे बच्चे यहां खेलने, कूदने, सीखने आते हैं। लेकिन जब यहां की हालत ही खराब है तो फिर बच्चों को सुरक्षित कैसे रखा जाए।
इधर पहांदा के सरपंच इशरावती ठाकुर से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें अभी अभी इसकी जानकारी लगी है । बहुत जल्दी उसको ठीक करवा देंगे।
About The Author






