पाटन। औंसर। प्रियालता महिपाल औंसर डिघारी की सरपंच ने पेश की मिसाल, उसने जन सहयोग के माध्यम से₹40,000 में 400 से भी अधिक किताब जुटाए जो उनके समाज को शिक्षित करने की ललक को दर्शाता है।

जहां आज के जमाने में लोग इंटरनेट, मोबाइल से सारा काम कर रहे हैं वही वह धरातल पर वहां किताबों को सहेज रही है ताकि गांव के बड़े बुजुर्गों, बच्चों को जिनके पास मोबाइल नहीं है,कंप्यूटर नहीं है, हैंडसेट नहीं है उनको उनकी जुटाए किताबों से ज्ञान पर्याप्त मिल सके, गांव के लोग देश दुनिया को जान सके,पढ़ाई लिखाई करके अपने हक को पहचान पाए और जमाने के साथ साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके।
विकास खंड पाटन के ग्राम पंचायत औंसर डिघारी में संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डॉ भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया।

सभी प्रकार की पुस्तकें
ग्राम पंचायत औंसर डिघारी के सरपंच प्रियालता महिपाल ने बताया कि ग्रामवासियों के लिए 400 से अधिक किताबें जनसहयोग से जुटाएंं है जिसका लागत मूल्य 40,000 रुपये से भी अधिक है। गाँव के युवक युवतियों के लिए विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा के पुस्तक भी एकत्र किया गया है। संविधान दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत औंसर डिघारी में स्वामी आत्मानंद वाचनालय में बुक बैंक की शुभारंभ किया गया। जिसमें हर तरह की किताबें हैं इसे ग्रामवासी पंचायत में आकर भी पढ़ सकेंगे और पंचायत से घर ले जाने की भी सुविधा है। बुक बैंक में नवोदय, राष्ट्रीय छात्रवृति परीक्षा, एकलव्य, SSC, रेलवे, पुलिस, आर्मी, अग्निवीर, पटवारी, शिक्षक भर्ती से लेकर PSC तक के पुस्तक उपलब्ध है। सरपंच प्रियालता महिपाल ने बताया कि आगामी समय में इसका और भी विस्तार किया जाएगा तथा जो कोई भी पंचायत के लिए को पुस्तक देगा उसे पंचायत द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
कल्पना साहू सभापति जिला
पंचायत दुर्ग ने की तारीफ
मुख्य अतिथि के रूप में कल्पना साहू सभापति जिला पंचायत दुर्ग ने सरपंच के इस प्रयास की सराहना की, उन्होंने कहा कि इससे गाँव में पढ़ाई का अच्छा माहौल बनेगा। इस अवसर पर नारद साहू कोषाध्यक्ष तहसील साहू समाज पाटन, भूपेश निर्मलकर उप सरपंच, सुरेश वर्मा,गजेंद्र भारती, प्रकाश भास्कर पंच, शशि वर्मा सचिव, भूषण वर्मा रोजगार सहायक, रोशनी चतुर्वेदी, त्रिवेणी भारती, श्यामा भारती,अनिता ठाकुर, सुमित्रा यादव पंच,अनकेश्वर महिपाल, विकास ठाकुर, मितानिन , आंगनबाड़ी कार्यकताएं सहायिकाए, बिहान की क्रेडर , स्कूल की रसोईया, पंचगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
प्रियालता महिपाल ने आगे बताया कि कार्यक्रम में मितानिन , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , सहायिकाओं, सक्रिय महिलाओं, पशु सखी, भोजन माताओं का सम्मान भी किया गया। माताओं की सेवा भाव और समर्पण को नमन किया गया । कार्यक्रम के अंत में सरपंच प्रियालता महिपाल ने सभी के योगदान की सराहना की और कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
About The Author






