अम्लेश्वर। पाटन। महात्मा गांधी उद्यानिक और वानकी विश्वविद्यालय द्वारा आज संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के पालन करने का शपथ लिया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव यशवंत केराम ने संविधान का वाचन किया, जिसे समस्त स्टाफ ने उसके साथ उसे दोहराया जिसमें हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर, 1949 ई. द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।
इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी उद्यानिक और वानकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि आर सक्सेना, कुलसचिव यशवंत केराम, निर्देशक अनुसंधान डॉ जितेंद्र सिंह,निर्देशक शिक्षक डॉक्टर एम एस पैकरा सहित कालेज के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
About The Author






