संचार मंत्रालय भारत सरकार ने आनंद मिश्रा को दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नामित करने का आदेश जारी किया
दिल्ली/पटना :- केंद्र सरकार ने बीएसएनएल की दूरसंचार सलाहकार समिति (टीएसी) में सदस्य के पद पर आनंद कुमार मिश्रा की नियुक्ति को मंजूरी दी है आनंद मिश्रा की नियुक्ति बिहार से राज्यसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता शंभू शरण पटेल की अनुशंसा पर की गई हैं दूरसंचार सलाहकार समिति (टीएसी) एक उच्च स्तरीय भारतीय सरकारी निकाय है जो संसद सदस्यों और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा भारत में दूरसंचार से संबंधित मुद्दों के समाधान हेतु नामित अन्य सदस्यों से बना है केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद पटेल की अनुशंसा को मंजूरी देते हुए पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी दी सांसद शंभू शरण पटेल ने नवनियुक्त सदस्य आनंद कुमार मिश्रा को बधाई दी है उन्होंने कहा कि दूरसंचार सेवाएं आधुनिक युग में विकास और सुशासन का आधार हैं क्षेत्र के उपभोक्ताओं की समस्याएं और सुझाव सीधे विभाग तक पहुंचेंगे इससे समस्याओं के समाधान में तेजी आएगी सदस्य मनोनीत किए जाने पर आनंद मिश्रा ने राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल का आभार व्यक्त किया है आनंद मिश्रा ने कहा कि जिस भरोसे के साथ शंभू शरण पटेल ने जिम्मेदारी दी है मैं इसे दोगुनी सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास करता रहूंगा।
About The Author






