रायगढ़। घटना खरसिया थाना क्षेत्र में हुई है। जहां ग्राम गुरदा का रहने वाला विरेन्द्र सिंह राठिया कुशवाबहरी में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। बुधवार की रात को विरेन्द्र सिंह और कार विक्रम महंत कार में सवार होकर खरसिया से रायगढ़ की ओर आ रहे थे।
कार विक्रम महंत चला रहा था। तभी NH 49 में जब वे पतरापाली के पास पहुंचे तो यहां सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गए और उसके बाद कार डिवायडर से टकरा गई। इससे कार काफी मात्रा में क्षतिग्रस्त हो गया और विरेन्द्र की मौके पर मौत हो गई। चालक विक्रम महंत गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
About The Author






