धमतरी, छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां खुद को आयकर विभाग की टीम बताने वाले 7 लोगों ने एक पैथोलॉजी डॉक्टर के घर में घुसकर घंटों तलाशी ली। आरोपी स्विफ्ट कार से आए थे और करीब डेढ़ घंटे तक घर की अलमारी, गद्दे, तिजोरी और कपड़ों की तलाशी लेते रहे। इतना ही नहीं, उन्होंने परिवार से सोना-चांदी और नकदी भी निकलवाए, लेकिन जाते समय कुछ भी नहीं ले गए। घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने इसे गंभीर शक के आधार पर जांच में लिया है।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। डॉक्टर दिलीप राठौर पैथोलॉजी लैब संचालित करते हैं और सोमवार सुबह लगभग 11 बजे संदिग्ध टीम उनके घर पहुंची। टीम के सदस्यों ने घर वालों को पहचान पत्र दिखाया जिस पर “Income Tax” लिखा था। इसके बाद उन्होंने घर में मौजूद डॉक्टर, उनकी पत्नी डॉ. भावना राठौर और मेहमानों के मोबाइल जब्त कर दिए और सभी से फोन स्विच ऑफ करवाया।
घर की तलाशी के दौरान टीम ने गत्तों-गद्दों को हटाया, अलमारी और तिजोरी खंगाली, यहां तक कि अनाज के ड्रम भी चेक किए। पूछताछ के दौरान टीम ने दावा किया कि उनके पीछे 20-25 और अधिकारी आने वाले हैं और कुछ “सर्वे” होना है। तलाशी के बाद सभी आरोपी यह कहकर घर से निकल गए कि वे थोड़ी देर में वापस आएंगे, लेकिन वे लौटकर नहीं आए।
जब डॉक्टर ने अपने CA से संपर्क किया तो पता चला कि उनके घर पर आयकर विभाग की कोई आधिकारिक कार्रवाई दर्ज नहीं है। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर एएसपी और सीएसपी पहुंचकर जांच में जुट गए। पुलिस ने घटना को गंभीर मानते हुए मामला दर्ज किया है और उस स्विफ्ट कार की तलाश कर रही है जो राजनांदगांव पासिंग की बताई जा रही है।
डॉ. भावना राठौर ने इस पूरी घटना को फ्रॉड बताया है। उनका कहना है कि टीम का व्यवहार, पूछताछ की शैली और तलाशी लेने का तरीका संदिग्ध था। पुलिस ने आयकर विभाग समेत अन्य एजेंसियों से भी संपर्क किया है ताकि पुष्टि की जा सके कि यह टीम किसी विभाग से संबंधित थी या नहीं। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर रही है।
About The Author






