रायपुर। बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्पर्श एक कोशिश वेलफेयर संगठन की फाउंडर अनीता लोनिया एवं अध्यक्ष सोनाली लूनिया के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में एक विशेष जागरूकता एवं संस्कार आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन निरंतर समाज की सेवा और बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यरत है, जिसे इस कार्यक्रम के माध्यम से और भी प्रभावशाली रूप मिला।
इस अवसर पर समर्पण सखी जैन महिला मंडल द्वारा बच्चों को जीवन में उपयोगी एवं मार्गदर्शक सीखें दी गईं। कार्यक्रम में व्यर्थ पानी न बहाने, अहिंसा अपनाने, शाकाहार का महत्व, माता-पिता एवं गुरुजनों की आज्ञा का पालन, सदैव सत्य बोलने, झूठ व चोरी से दूर रहने, तथा जीवों की रक्षा करने जैसे अनेक ज्ञानवर्धक तत्वों पर चर्चा की गई और बच्चों को उन्हें अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस आयोजन में समर्पण महिला मंडल की प्रमुख सदस्याओं—अध्यक्ष प्रियंका लुंकड़, सचिव डॉ. प्रणिता सेठिया, सखी मंडल अध्यक्ष मंजू टाटिया, सचिव सरिता लुंकड़, कोषाध्यक्ष अंजू डागा, तथा मदन देवी बरमठ, राज बरमठ, सुषमा गोलछा, जया टाटिया, निर्मला सुराना, आशा बरलोटा, गंगा बरलोटा, छाया बरलोटा, ज्योति बैद, पलक बरमठ, अनुजा बरमठ सहित कई सदस्याएं उपस्थित रहीं।
साथ ही डॉ॰ मोहिन्द्र सिंह ठाकुर, पूनम बरमट, पद्मा बरमट, पुष्पा बरमट जे स़ ठाकुर पार्षद आनंद अग्रवाल और हर्षवर्धन लुनिया ने भी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई।
बच्चों ने केक काटकर चिल्ड्रन्स डे को हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर उन्हें स्टेशनरी किट, कॉपियाँ, खमण, केक, मिठाई, बिस्किट, चॉकलेट, चिप्स, सेब, संतरा आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायी रहा, जिसमें बच्चों ने नई सीखों को समझते हुए उत्साहपूर्वक बाल दिवस का आनंद उठाया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






