अम्लेश्वर । सांकरा। दुर्ग लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत खेलो इंडिया सांसद खेल महोत्सव का आयोजन जारी है इसी क्रम में आज संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम सांकरा में किया गया।
ग्राम पंचायत सरपंच रवि सिंगौर ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक तंदरुस्ती दोनों को लाभ होता है, क्योंकि यह मांसपेशियों को मजबूत करता है, हृदय स्वास्थ्य सुधारता है, और तनाव को कम करता है। इसके अलावा, खेल टीम वर्क, अनुशासन, आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल जैसे महत्वपूर्ण गुणों को भी विकसित करते हैं, जिससे व्यक्ति का समग्र विकास होता है।

खेलो इंडिया के तहत सांसद खेल महोत्सव में दौड़,खुर्सी दौड़, कब्बड़ी, खो खो , वेट लिफ्टिंग,फुगड़ी सहित कई खेलों को शामिल है जो ग्रामीण स्तर से खेल कर संकुल स्तर में खेल रहे है, जीतने वाले बच्चे विधान सभा और फिर लोक सभा स्तर में खेल कर अपनी प्रतिभा दिखायेंगे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सभापति नीलम राजेश चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक, सांसद प्रतिनिधि पाटन राजेश चंद्राकर,ग्राम पंचायत सरपंच रवि सिंगौर, ग्राम पंचायत मोतीपुर सरपंच मोहन लोधी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संकुल स्तर के शिक्षक शिक्षिकाएं सहित जनपद पंचायत पाटन के कर्मचारियों को उपस्थित रही।
About The Author






