पाटन। अम्लेश्वर। ग्राम पंचायत जमराव में 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एवं देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर एक दिवसीय भव्य अखाड़ा कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सरपंच जागेश्वरी भेषकुमार सोनकर, पंचगण एवं ग्राम के वरिष्ठजनों द्वारा दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ की आराध्य देवी छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना एवं राज्य गीत “अरपा पैरी के धार” के सामूहिक गायन से की गई। आयोजन में कुल 11 अखाड़ा कला दलों ने अपनी-अपनी पारंपरिक कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का आगाज सुवा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति से हुआ, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आसपास के ग्रामों — अम्लेश्वर, टेकारी, सातरा, रवेली, मुर्रा झीट,महुदा , भाठागांव समेत कई गांवों के दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और अखाड़ा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




